Arunachal Pradesh Election 2024: भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद शुरू हुआ जश्न, 60 में से 47 सीटों पर बीजेपी आगे |

Arunachal Pradesh Election 2024: भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद शुरू हुआ जश्न, 60 में से 47 सीटों पर बीजेपी आगे

Arunachal Pradesh Election 2024: भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद शुरू हुआ जश्न, 60 में से 47 सीटों पर बीजेपी आगे

Edited By :   Modified Date:  June 2, 2024 / 01:00 PM IST, Published Date : June 2, 2024/12:13 pm IST

Arunachal Pradesh Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब लोगों की नजर 4 जून को आने वाले परिणाम पर है। ऐसे में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न मनाना शुरू हो गया है। इटानगर में पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े जा रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने आधी सीटें जीत ली हैं। 15 सीटें जीत ली हैं और 31 पर आगे चल रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है।

अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी। वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है और विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करना चाहती है।

Read More: Serial Killer Robert Pickton: दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर की हत्या, हैवानियत सून कांप जाएंगी रूह, 49 सेक्स वर्कर्स से किया था रेप 

Arunachal Pradesh Election 2024: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवार हैं। एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं।