ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के एक मंत्री ने खाद्य उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों से खेती के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पांच स्टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
शनिवार को ईटानगर के पास निरजुली में आठ दिवसीय लोंगटे उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कृषि एवं बागवानी मंत्री तागे तकी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश एक ”उपभोक्ता राज्य” बन गया है, जो पूरी तरह से बाहरी आपूर्ति पर निर्भर है।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हुई RSS के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह की ‘हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान’ विषय पर चिंतन बैठक
उन्होंने कहा, ”वे दिन चले गए, जब हमारे पूर्वज अपनी विशाल भूमि पर खेती करके आत्मनिर्भर थे। अब हम पूरी तरह से बाहरी आपूर्ति पर निर्भर हैं। यह हर अरुणाचल वासी के लिए बहुत चिंता का विषय है, खासकर उन लोगों के लिए, जिन्होंने खेती छोड़ दी है।”
तकी ने कहा, ”’सभी हितधारकों को न केवल आत्मनिर्भर बनने, बल्कि पर्याप्त उपज के लिए पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके कृषि और बागवानी को अपनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को दिखाया हाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ