अरुणाचल सरकार ने नकदीरहित उपचार के लिए दिल्ली के आईएलबीएस संस्थान के साथ किया करार |

अरुणाचल सरकार ने नकदीरहित उपचार के लिए दिल्ली के आईएलबीएस संस्थान के साथ किया करार

अरुणाचल सरकार ने नकदीरहित उपचार के लिए दिल्ली के आईएलबीएस संस्थान के साथ किया करार

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 11:23 AM IST, Published Date : September 29, 2024/11:23 am IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की ‘चीफ मिनिस्टर आरोग्य अरुणाचल योजना’ (सीएमएएवाई) के लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का नकदीरहित उपचार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि समझौते के तहत यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) नाहरलागुन स्थित ‘टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ (टीआरआईएचएमएस) में रेफरल बोर्ड की सिफारिश पर मुख्यमंत्री आरोग्य अरुणाचल योजना के तहत जारी स्वीकृति के आधार पर नकदीरहित उपचार उपलब्ध कराएगा।

अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव कृष्ण कुमार सिंह और आईएलबीएस में मेडिकल के हेड ऑपरेशंस अरुण कुमार रस्तोगी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समझौता ज्ञापन हमारे लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।’’

सीएमएएवाई के तहत अगर कोई परिवार इस योजना के लिए पंजीकरण कराता है तो उसे हर साल पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल सकता है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)