अरुणाचल सरकार ने विभिन्न मंत्रियों की सहायता के लिए 19 सलाहकार नियुक्त किए

अरुणाचल सरकार ने विभिन्न मंत्रियों की सहायता के लिए 19 सलाहकार नियुक्त किए

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 10:30 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 10:30 PM IST

ईटानगर, 18 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने मंगलवार को विभिन्न मंत्रियों की सहायता के लिए 19 सलाहकार नियुक्त किए।

राज्य के मंत्रिमंडल सचिव कलिंग तायेंग ने कहा कि सलाहकार किसी भी पारिश्रमिक, भत्ते और सुविधाओं के पात्र नहीं होंगे।

निवर्तमान कैबिनेट में मंत्री होनचुन नगांडम को लोक निर्माण विभाग (पूर्वी और मध्य क्षेत्र-बी) मंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है, जबकि पिछली सरकार में मंत्री रहे नकाप नलो को आपदा प्रबंधन मंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

विधायक वांगलिंग लोवांगडोंग और निनॉन्ग एरिंग को क्रमशः पर्यावरण एवं वन तथा जल विद्युत विकास विभागों के सलाहकार की भूमिका सौंपी गई है।

ईटानगर के विधायक तेची कासो शहरी मामलों, भूमि प्रबंधन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के सलाहकार हैं, जबकि फुरपा त्सेरिंग को लोक निर्माण विभाग (उत्तर पश्चिम, पश्चिमी और मध्य-ए जोन), राजमार्ग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रभार मिला है।

अन्य सलाहकारों में चाउ ज़िंगनु नामचूम (ग्रामीण कार्य, खेल और युवा मामले), मुचू मिथी (गृह और शिक्षा), डॉ. मोहेश चाई (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, वाणिज्य और उद्योग), पानी ताराम (सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग), हेयेंग मंगफी (जल संसाधन), जिक्के ताको (विद्युत) और डोंगरू सियोंगजू (कर और उत्पाद शुल्क) शामिल हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव