अरुणाचल: मुख्यमंत्री खांडू ने दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लिया

अरुणाचल: मुख्यमंत्री खांडू ने दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लिया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 10:42 PM IST

ईटानगर, छह जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू शनिवार को राज्य के तवांग जिले में प्रसिद्ध गाल्डेन नामगे ल्हात्से मठ में आयोजित तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के 89वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

तवांग मठ के नाम से मशहूर 400 साल पुराना मठ भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध मठ है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केक काटने के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और वहां भिक्षुओं द्वारा आयोजित प्रार्थना समारोह में भी शामिल हुए।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चौदहवें दलाई लामा के 89वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर पवित्र तवांग मठ में प्रार्थना की। मैंने परम पावन के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और उनकी अमूल्य शिक्षाओं के माध्यम से मानवता के लिए निरंतर मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना की।’

तवांग मठ के भिक्षुओं ने इस मौके पर प्रार्थना समारोह का आयोजन किया।

खांडू ने कहा, ‘यह विशेष दिन हमें करुणा, सहानुभूति और दयालुता को अपनाने तथा अधिक सामंजस्यपूर्ण विश्व बनाने के लिए प्रेरित करे।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप