श्रीनगर। Amit Shah on Article 370 : जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस रखा गया है। घोषणा पत्र में भाजपा ने कुल 25 संकल्प लिए हैं। राज्य में सरकार बनने के बाद वह इन वादों को पूरा करेगी। घोषणा पत्र में कहा गया है कि भाजपा आतंकवााद और अलगाववाद का पूरी तरह सफाया करके जम्मू-कश्मीर को विकास और प्रगति में देश में सबसे अव्वल बनाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछला 10 साल देश और जम्मू-कश्मीर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। पिछले 10 वर्ष में जम्मू-कश्मीर का स्वर्णिम युग देखा गया। इस दौरान शांति, प्रगति और विकास सुनिश्चित हुआ। उन्होंने लोगों से सुशासन जारी रखने के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों 18 और 25 सितंबर तथा एक अक्तूबर को मतदान होगा। इससे पहले शाह चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा का घोषणापत्र जारी करने से पहले अपने संबोधन में कहा, मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के एजेंडे को जानता हूं। मैं पूरे देश को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और इसकी कभी वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब संविधान का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, इस अनुच्छेद ने युवाओं के हाथों में सिर्फ हथियार और पत्थर दिए हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेला है।
शाह ने कहा, मैं उमर अब्दुल्ला (नेकां नेता) से कहना चाहता हूं कि नतीजे चाहे जो भी हों, हम आपको गुज्जरों, बकरवालों और पहाड़ी लोगों को दिए गए आरक्षण को छूने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पनपने में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक श्वेत पत्र जारी किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें पांच साल का कार्यकाल दीजिए। हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा सुनिश्चित करेंगे। शाह ने आगे जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और सरकार आतंकवाद और अलगाववाद से लड़ने पर पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी का मानना है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा।