स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सीएम ने दिए आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश | Arrested for attacking health workers, CM orders to impose NSA on accused

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सीएम ने दिए आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सीएम ने दिए आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 16, 2020/2:47 am IST

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की जांच करने गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से पकड़े गए लोगों की पहचान की है। घटनास्थल के पास महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें:तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को जेल भेजा गया, वीजा नियमों के गलत इस्तेमा…

इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई है, सीएम ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने के आदेश दिए हैं, सीएम के आदेश के अनुसार, नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से की जाएगी। बता दें कि मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने तब पथराव कर दिया जब मेडिकल टीम दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेने गई थी।

ये भी पढ़ें: PIB: इस मास्क के संपर्क में आते ही खत्म हो सकते हैं वायरस, CSMCRI क…

इसके पहले यूपी के ही मेरठ में इमाम समेत 4 लोगों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था, दरअसल, यहां कुछ जमाती आए थे, वे दारीवाली मस्जिद में ठहरे थे, उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद सील करने गए थे। इस दौरान उन पर हमला हो गया था।

ये भी पढ़ें: 17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त

वहीं बिहार के औरंगाबाद में भी स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है, पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर हमला किया था, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा गया था, जहां से मेडिकल टीम जान बचाकर भाग निकली थी।