श्रीनगर : Army Vehicle Accident News : जम्मू कश्मीर से सेना के जवानों के साथ हादसा होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, बांदीपुरा के एसके पैयीन मोहल्ले में गाड़ी पलट गई। इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए हैं और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
Army Vehicle Accident News : बताया जा रहा है कि फिसलन के कारण सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में दो जवानों की मौत हो गई. वहीं 5 जवान घायल बताए जा रहे है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: 2 soldiers died, 3 injured after an Army vehicle veered off the road and plunged into a deep gorge near the Wular Viewpoint in the Bandipora district pic.twitter.com/lQ8MAoY9ca
— ANI (@ANI) January 4, 2025