5 soldiers died in poonch, many soldiers injured

Jammu-Kashmir News : खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की हुई मौत, कई जवान घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है और कई जवान घायल बताए जा रहे

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 07:52 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 7:52 pm IST

पुंछ: Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है और कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया है। इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई है और 12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे में एक जवान सुरक्षित है। मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में कुल 18 जवान सवार थे।

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav On Congress: सीएम यादव ने कांग्रेस पर लगाए बाबा साहब के प्रति दुर्भावना के आरोप, कहा- उन्हें अपने अतीत के कृत्यों पर माफी मांगनी चाहिए

कैसे हुआ हादसा?

Jammu-Kashmir News : बता दें कि, पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में एक भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों के अनुसार, सेना के जवान वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया की है कि वाहन में कुल 18 जवान सवार थे।

घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। यह घटना LoC के पास के हुई है जो कि पुलिस पोस्ट मानकोट और थाना मेंढर के अंतर्गत आता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: