सेना प्रशिक्षण कमान ने शिमला में मिनी मैराथन के साथ सेना दिवस 2025 मनाया

सेना प्रशिक्षण कमान ने शिमला में मिनी मैराथन के साथ सेना दिवस 2025 मनाया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 05:48 PM IST

शिमला, 19 जनवरी (भाषा) सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी), शिमला ने रविवार को सेना दिवस 2025 के उपलक्ष्य में यहां रिज पर एक मिनी मैराथन का आयोजन किया।

‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 647 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) एआरटीआरएसी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसका उद्देश्य सेना दिवस की भावना का सम्मान करना, युवाओं में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर की विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

भाषा शुभम रंजन

रंजन