श्रीनगर। जदीबल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 दहशतगर्दों को मौत की नींद सुला दी गई है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 15,413 ने कोरोना पॉजिटिव मिले, 306 ने तोड़…
बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
श्रीनगर: आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील किया गया था पर वो नहीं माने उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका जिसके बाद CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तीनों मारे गए हैं, दो की पहचान कर ली गई है एक की करना बाकि है। शवों का पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा- विजय कुमार IG पुलिस, कश्मीर pic.twitter.com/5Z8Y2mWaAa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2020
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका जिसके बाद दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। मुठभेड़ में तीनों को मार गिराया गया। दो आतंकियों की पहचान कर ली गई है, एक की करना बाकी है।
पढ़ें- LAC पर कमांडरों को खुली छूट, एयरफोर्स चीफ का बयान- किसी भी वक्त माक…
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि जो आतंकवादी छिपे थे उन्होंने पिछले महीने गांदरबल में घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 2 बीएसएफ के जवान शहीद हो गए थे।
पढ़ें- कोरोना इलाज की नई दरें, आइसोलेशन बेड, ICU वेंटिलेटर के बिना और साथ.. 8000-100…
आईजी ने बताया कि सेना ने पहले आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील किया था पर वो नहीं माने उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका जिसके बाद CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।