सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच के आदेश दिए |

सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच के आदेश दिए

सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच के आदेश दिए

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2024 / 10:47 PM IST
,
Published Date: November 21, 2024 10:47 pm IST

जम्मू, 21 नवंबर (भाषा) सेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान नागरिकों के साथ किये गए कथित दुर्व्यवहार की जांच शुरू की है।

खबरों के मुताबिक, 20 नवंबर को मुगल मैदान इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कुछ सैनिकों पर पांच नागरिकों की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है।

सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘किश्तवाड़ सेक्टर में आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 20 नवंबर को राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा एक अभियान शुरू किया गया था।’’

बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार की कुछ खबरें हैं।

सेना ने अपने बयान में कहा, ‘‘तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।’’

इसमें कहा गया है कि आतंकवादियों के समूह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)