सेना को नए युग की प्रौद्योगिकियों व रणनीति से लैस करने की आवश्यकता: सीडीएस

सेना को नए युग की प्रौद्योगिकियों व रणनीति से लैस करने की आवश्यकता: सीडीएस

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 11:40 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 11:40 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को कहा कि आधुनिक युद्ध तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और भारतीय सेना को विरोधियों से आगे रहने के लिए खुद को नए युग की प्रौद्योगिकियों और रणनीति से लैस करने की आवश्यकता होगी।

सेना दिवस के अवसर पर एक संदेश में, जनरल चौहान ने कहा कि ‘अदम्य’ भावना और पेशेवर रवैया बल को परिभाषित करता है।

सीडीएस ने कहा कि भारतीय सेना की विरासत चुनौतियों से निपटने, संप्रभुता बनाए रखने और निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने की उसकी विश्वसनीय क्षमता पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और भारतीय सेना को विरोधियों से आगे रहने के लिए खुद को नए युग की प्रौद्योगिकियों और रणनीति से लैस करने की आवश्यकता होगी।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र