two terrorists killed, 3 Lashkar associates arrested In Jammu

Jammu Kashmir Encounter News : सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 सहयोगी गिरफ्तार

Jammu Kashmir Encounter News : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार में को सोपोर में हुए एनकाउंटर

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 09:24 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 9:24 pm IST

श्रीनगर : Jammu Kashmir Encounter News : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार में को सोपोर में हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया तो वहीं, श्रीनगर ग्रेनेड हमले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

सोपोर एनकाउंट पर ब्रिगेडियर दीपक मोहन (कमांडिंग ऑफिसर, 7 सेक्टर आरआर) ने कहा, “7 नवंबर की शाम को हमें विशेष जानकारी मिली कि पानीपुरा गांव में 2 आतंकवादी छिपे हुए हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आज उन्हें मार गिराया गया और उनके पास से बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामान और अन्य सामग्री बरामद की गई है। हमें पता चला कि ये आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय थे।”

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh ASP-DSP Transfer: बलरामपुर काण्ड से चर्चा में आई ASP निमिषा पांडेय हटाई गई.. रश्मित कौर चांवला DSP हेडक्वार्टर्स बिलासपुर, देखें पूरी List

ग्रेनेड हमले के मामले में हुई गिरफ्तारी

Jammu Kashmir Encounter News :  वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में कथित संलिप्तता के लिए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। रविवार को हुए इस हमले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया और 12 नागरिक घायल हो गए।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने बताया, “गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं।”

यह भी पढ़ें : Sambhar Lake Bird Deaths: सांभर झील में अब तक 500 से अधिक पक्षियों की मौत, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

हमला पाकिस्तान के इशारे पर हुआ था

Jammu Kashmir Encounter News :  अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीन आतंकी साथियों की गिरफ्तारी के साथ मामले को सुलझा लिया है। बिरदी ने यह भी बताया कि यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर किया गया था, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में “शांति और सौहार्द” को भंग करना था। आतंकवादियों ने इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए एक साप्ताहिक पिस्सू बाजार पर फ्लाईओवर से ग्रेनेड फेंके. ग्रेनेड एक अर्धसैनिक वाहन के पास गिरे और फट गए, जिससे 12 नागरिक घायल हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers