श्रीनगर, 25 जुलाई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घुसपैठ रोधी और आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल बलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बहस्पतिवार को कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बाद में सेना प्रमुख कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए कारगिल के लिए रवाना हुए।
बुधवार को यहां पहुंचने के बाद जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान के प्रमुख, चिनार कोर के कमांडर, चिनार कोर के अन्य अफसरों व जवानों के अलावा गणमान्य लोगों के साथ कुपवाड़ा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए नायक दिलावर खान को श्रद्धांजलि दी।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश