इंफाल, 27 जनवरी (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसने रविवार को जिले के नेपाली बस्ती इलाके के पास तलाशी अभियान चलाया और तीन राइफल, एक पिस्तौल, दो मोर्टार, पांच गोलियां, दो हथगोले और एक मोबाइल फोन जब्त किया।
पूर्वोत्तर राज्य में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से पूरे मणिपुर में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
राज्य में जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)