जम्मू कश्मीर के सांबा में गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थ जब्त |

जम्मू कश्मीर के सांबा में गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थ जब्त

जम्मू कश्मीर के सांबा में गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थ जब्त

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 08:10 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 8:10 pm IST

सांबा/जम्मू, 18 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को एक वन क्षेत्र से कुछ गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थ जब्त किया और कहा कि समय पर इसकी बरामदगी से राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा किए जा रहे नुकसान पहुंचाने के प्रयास को टाल दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चिल्ला डांगा के कवला जंगल से एके आसॉल्ट राइफल की 29 गोलियां, उसकी मैगजीन और कुछ विस्फोटक पाउडर बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि चिल्ला डांगा में गश्त कर रहे पुलिस दल को विश्वसनीय सूत्रों से जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद एक पेड़ के खोह से इसे बरामद किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि इस बरामदगी से राष्ट्र-विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया और नुकसान पहुंचाने की बड़ी घटना को टाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि सांबा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और राष्ट्र विरोधी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)