मणिपुर में हथियार और गोलाबारूद बरामद

मणिपुर में हथियार और गोलाबारूद बरामद

मणिपुर में हथियार और गोलाबारूद बरामद
Modified Date: October 24, 2024 / 11:58 am IST
Published Date: October 24, 2024 11:58 am IST

इम्फाल, 24 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के काकचिंग और थौबल जिलों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षाबलों ने हथगोले, कई राइफल और ‘हैंडगन’ बरामद किए हैं।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि सुरक्षाबलों ने काकचिंग के वबागई में एक फार्म क्षेत्र से एक बिना मैगजीन के आईएनएसएएस राइफल, नौ एमएम की एक पिस्तौल, तीन हथगोले, तीन कार्बाइन मैगजीन, नौ एमएम के चार गोले और अन्य सामान बरामद किया है।

 ⁠

थौबल जिले के क्वारोक मरिंग में एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान नौ एमएम की एक देसी पिस्तौल, एक एसबीबीएल बंदूक, दो हथगोले, एक आईएनएसएएस मैगजीन, 12 बोर की तीन कारतूस और एक रेडियो सेट बरामद किया गया है।

मणिपुर पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा की चपेट में है जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में