जाजपुर (ओडिशा), चार जनवरी (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में लूटपाट के प्रयास में हथियारबंद लोगों ने शनिवार दोपहर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान आभूषण दुकान के कर्मचारी सुनील कुमार राय और सोती गांव निवासी नीला माधव पांडा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, राय अपनी दुकान का पैसा जमा कराने के लिए मोटरसाइकिल से बैंक जा रहा था, तभी अपराह्न करीब 1.30 बजे उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राय ने दम तोड़ दिया।
वहीं, सूत्रों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर आए चार अज्ञात हथियारबंद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने राय पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राय की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि समस्या पैदा होने की आशंका में हथियारबंद लोगों ने स्थानीय लोगों पर गोली चला दी, जिससे पांडा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हथियारबंद लोगों का पीछा किया और उनमें से दो को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य की तलाश शुरू कर दी।
भाषा
प्रीति दिलीप
दिलीप