बदायूं में हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से छह लाख रुपए के आभूषण एवं नकदी लूटी

बदायूं में हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से छह लाख रुपए के आभूषण एवं नकदी लूटी

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 08:39 AM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 08:39 AM IST

बदायूं (उप्र), 25 मार्च (भाषा) बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी से कथित रूप से छह लाख रुपए से अधिक के आभूषण और नकदी लूट ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सहसवान थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज मोहल्ले का निवासी सर्राफा व्यवसायी चंदन माहेश्वरी विल्सनगंज बाजार में रोजाना की तरह सोमवार शाम को अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से अपने घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में डार्लिंग रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे का भय दिखाकर एक बदमाश ने उससे स्कूटी की चाबी छीन ली।

उसने बताया कि बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर उसमें रखी लगभग तीन लाख रुपए की नकदी और करीब इतने ही मूल्य के आभूषण लूट लिये।

पुलिस ने बताया कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को जान से मार देने की धमकी की ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्राथमिकी दर्ज कर ली है। व्यवसायी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।’’

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी