वैशाली: बिहार के वैशाली से बैंक में लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सावार युवकों ने गन पाइंट पर बैंककर्मियों को बंधक बनाया और बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने ग्राहकों के पास से भी 44 रुपए लूट लिए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला एचडीएफसी बैंक का है, रोजाना की मरह बैंक आज भी नियत समय पर खुला। बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद पांच बदमाश बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे और बैंक के अंदर आते ही गन दिखाकर धमकाने लगे। इसके बाद उन्होंने बैंक के कर्मचारियों और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया। लुटेरों ने बैंक के एक करोड़ 19 लाख रुपए सबकी नज़रों के सामने बोरे और बैग में भरे। यही नहीं ग्राहक के पास से 44 हजार रुपए भी लूट लिए। इसके बाद वे वहां से आसानी से फरार हो गए।
Read More: छत्तीसगढ़ में संविदा शिक्षक सहित इन पदों के लिए निकली भर्ती, 24 जून तक सकेंगे आवेदन