नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा)भारतीय लेखिका आरिफा तहसीन की किताब ‘विच इन द पीपल ट्री’ को ‘एशियन प्राइज फॉर फिक्शन’ के अंतिम तीन दावेदारों में जगह मिली है।
इस पुरस्कार के अन्य दो दावेदारों में नेपाली-भारतीय लेखिका स्मृति रवींद्र की ‘वुमन हू क्लाइम्ब्ड ट्रीज’ और श्रीलंकाई-अमेरिकी लेखक वी वी गणेशनाथन की ‘ब्रदरलेस नाइट’ शामिल हैं। यह पुरस्कार वैश्विक साहित्यिक परिदृश्य को आकार देने वाली विविध आवाजों का सम्मान करता है।
एशियन रिव्यू के मुताबिक सात महीने तक चली व्यापक चयन प्रक्रिया, अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पांच पुस्तक क्लब द्वारा की गयी 13 समूह चर्चाओं के बाद पुरस्कार के लिए अंतिम तीन दावेदारों को चुना गया है।
विजेता की घोषणा दिसंबर के मध्य में की जाएगी।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)