मुंबई: यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान तमिल सिंगर सुचित्रा ने अपने एक्स हसबैंड कार्तिक कुमार के बारे में बात करते हुए कई बड़े दावें किए। (Are Karan Johar and Shahrukh Khan gay?) बॉलीवुड के किंग खान और करण जौहर को लेकर भी बड़ा दावा किया है। सुचित्रा ने बताया कि, उनके एक्स हसबैंड, कार्तिक कुमार, शाहरुख खान और करण जौहर दूसरे देशों में जाकर ‘समलैंगिक संबंध बनाते हैं जहां ये सब करना लीगल है। उन्होंने कहा कि, शाहरुख खान और करण जौहर छुट्टियों पर उन देशों में जाते हैं जहां गे एनकाउंटर लीगल है।
दरअसल, सिंगर सुचित्रा और एक्टर कार्तिक कुमार ने साल 2007 में शादी रचाई थी लेकिन, ये रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों साल 2017 में अलग हो गए। वहीं तलाक के लगभग 7 साल बाद सिंगर ने अपने पति को लेकर कई दावे किए हैं जिसको लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में सिंगर सुचित्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स पति को ‘गे’ बताया। इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार पर भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं।
हाल ही में कमल हासन और धनुष-ऐश्वर्या विवादित आरोप लगाने के बाद अब गायिका सुचित्रा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है जिसकी वजह से वह विवादों में घिर गई है। एक्स वीडियो में, लोकप्रिय सिंगर ने शाहरुख खान और बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के बीच संबंधों पर सवाल उठाया है। सुचित्रा ने कहा कि उनके पूर्व पति, किंग खान और करण जौहर ने लंदन में एक पार्टी के दौरान ‘समलैंगिक संबंध बनाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख और करण आमतौर पर उन देशों में छुट्टियों पर जाते हैं जहां समलैंगिक संबंध बनाना गैरकानूनी नहीं हैं।
“My Ex husband, SRK and Karan Johar had gay encounter in London. SRK and Karan Usually go to the countries on holiday where gay encounters are legel” – Tamil singer Suchitra pic.twitter.com/SkPp8SCdWm
— MASS (@Freak4Salman) May 16, 2024
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
3 hours ago