विशाखापट्टनम: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, राहत के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मचारी सैनिक की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक अनोखा नाजारा देखने को मिला। दरअसल अराकू विधायक चेट्टी फाल्गुन ने लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे एक एक सहायक उप निरीक्षक का बीच सड़क पर पैर छू लिया। इस दौरान सड़क पर चल रहे लोग इस नजारे को देखने के लिए गाड़ी रोककर खड़े हो गए।
Read More: अनोखी पहल: लोगों और पुलिस स्टाफ को ऑटोमेटिक मशीन से किया जा रहा है सैनिटाइज
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में अब तक 83 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 1 मरीज को रिकवर किया गया है। राहत भरी बात यह है कि यहां अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, भारत में संक्रमितों की संख्या 1546 पहुंच चुकी है और 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH Andhra Pradesh: Araku MLA Chetti Phalguna touches feet of an Assistant Sub Inspector in Visakhapatnam as a mark of gratitude for police services during #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/XDYo8tlq4p
— ANI (@ANI) April 1, 2020