यौन शोषण के शिकार बच्चों की मदद के लिए ‘सहायक व्यक्ति’ की भूमिका के वास्ते आवेदन मांगे

यौन शोषण के शिकार बच्चों की मदद के लिए 'सहायक व्यक्ति' की भूमिका के वास्ते आवेदन मांगे

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 06:28 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने बुधवार को यौन शोषण के शिकार बच्चों की मदद के लिए ‘सहायक व्यक्ति’ की भूमिका के वास्ते आवेदन आमंत्रित किए।

अधिसूचना में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 39 के प्रावधानों के तहत बच्चों के लिए उचित सहायता, सुरक्षा और समर्थन सुनिश्चित करना है।

इसमें कहा गया है, “विभाग यौन शोषण के पीड़ितों की सहायता करने और इस सामाजिक रूप से संवेदनशील कार्य में योगदान देने के लिए पॉक्सो अधिनियम की धारा 39 के तहत ‘सहायक व्यक्ति’ की भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित करता है।”

अधिसूचना में इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र, विस्तृत शर्तें और पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी लेने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का निर्देश दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि आवेदन 26 दिसंबर और नौ जनवरी को शाम पांच बजे जमा किए जा सकते हैं।

भाषा

नोमान माधव

माधव