Apple revealed on Phone Hacking: राहुल गांधी के आरोपों का Apple ने किया खुलासा, कहा- हमने कोई अलर्ट जारी नहीं किया….

Apple revealed Rahul Gandhi allegations ऐसे हमलों का पता लगाना खतरे के खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है जो अक्सर अपूर्ण और अपूर्ण होते हैं।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 02:26 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 02:27 PM IST

Apple revealed Rahul Gandhi allegations: नई दिल्ली। देश के कई विपक्ष नेताओं ने दावा किया है कि देर रात ‘Apple’ निर्माता की ओर से एक चेतावनी जारी की गई थी। हमलावारों ने उनके फोन को हैक किया है। जिसके बाद मंगलवार को विपक्षी नेताओं के इस दावे ने सनसनी फैला दी। कांग्रेस नेताओं- शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा समेत तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि उनके फोन निर्माता ने उन्‍हें वॉर्निंग मेसेज किया है। सभी ने ‘स्‍टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक्‍स’ का दावा किया।

Read more: Maratha arakshan andolan: सपनों के शहर से 450 KM दूर हिंसा-आगजनी और कर्फ्यू का माहौल, बना मराठा आरक्षण आंदोलन का केंद्र… 

राहुल गांधी के आरोप

वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अडानी में है। राहुल गांधी ने फोन निर्माता कंपनी Apple की तरफ से आए एक ईमेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ता कि उनके फोन की टैपिंग हो रही है।

केंद्र सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं। अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं। इनके अलावा जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के भी फोन को हैक किया गया। बताया जा रहा है कि जिनके फोन टैप किए गए हैं उनकी लिस्ट भी मिली है।

Apple ने दिया जवाब

जिसके बाद अब Apple का बयान सामने आया है। Apple ने कहा कि “एप्पल खतरे की सूचनाओं का श्रेय किसी विशिष्ट राज्य-प्रायोजित हमलावर को नहीं देता है। राज्य-प्रायोजित हमलावर बहुत अच्छी तरह से वित्त पोषित और परिष्कृत होते हैं, और उनके हमले समय के साथ विकसित होते हैं।

Read more: Kamalnath Digvijay Singh Clash: ‘जाकर दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो’ इस बयान के बाद कमलनाथ-दिग्गी के बीच तकरार, कैसे बनेगी सरकार

Apple revealed Rahul Gandhi allegations: ऐसे हमलों का पता लगाना खतरे के खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है जो अक्सर अपूर्ण और अपूर्ण होते हैं। यह संभव है कि कुछ ऐप्पल खतरे की सूचनाएं गलत अलार्म हो सकती हैं, या कुछ हमलों का पता नहीं चल पाता है। हम इस बारे में जानकारी प्रदान करने में असमर्थ हैं कि हमें खतरे की सूचनाएं जारी करने का क्या कारण है, क्योंकि इससे राज्य-प्रायोजित हमलावरों को पता लगाने से बचने के लिए अपने व्यवहार को अनुकूलित करने में मदद मिल सकती है। भविष्य”: भारत में कुछ विपक्षी सदस्यों द्वारा कथित तौर पर फोन पर ‘राज्य-प्रायोजित’ हमले पर एप्पल

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp