अमरावती: आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष जी रूद्र राजू ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ वाई. एस. शर्मिला को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका देने की अटकलें तेज हो गई हैं। आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेता जंगा गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में पुष्टि की कि रूद्र राजू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, आज उन्होंने (रूद्र राजू) इस्तीफा दे दिया है।’’
एक सूत्र ने बताया कि रूद्र राजू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से संकेत मिला कि वह शर्मिला को आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने और उन्हें उनके बड़े भाई, वाईएसआरसीपी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ खड़ा करने की इच्छुक है। शर्मिला ने पहले ही कह दिया है कि कांग्रेस जहां चाहेगी वहां वह काम करने को तैयार हैं फिर चाहे वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हो या कहीं और।
शर्मिला ने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में दिल्ली में अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) का कांग्रेस में विलय कर दिया था। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में वह कांग्रेस की प्रमुख नेता के रूप में उभरी थीं। राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के चुनाव होने हैं।