अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की

अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 01:16 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

ठाकुर ने लोकसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की स्वीकृति 2009 में दी गई थी और 16 साल बाद भी यह संस्थान एक अस्थायी परिसर में संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की ओर से इसमें कोई कमी नहीं रहने दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 250 करोड़ रुपये के बजाय 500 करोड़ रुपये इस विश्वविद्यालय के लिए दिए। लेकिन राज्य की ओर से जमीन देने में देरी, वन्य मंजूरी में देरी आदि की वजह से काम पूरा नहीं हो रहा है।’’

ठाकुर ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय के निर्माण संबंधी काम रिकार्ड समय में पूरे करवाए जाएं।

भाषा वैभव हक

हक