हिज्बुल्ला नेता की हत्या को लेकर कश्मीर में इजराइल के विरोध में प्रदर्शन

हिज्बुल्ला नेता की हत्या को लेकर कश्मीर में इजराइल के विरोध में प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 08:11 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 08:11 PM IST

श्रीनगर, 29 सितंबर (भाषा) कश्मीर के कई हिस्सों में हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला की लेबनान में हत्या के खिलाफ इजराइल विरोधी प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा।

अधिकारियों ने कहा कि हत्या के विरोध में बडगाम में मगाम और शहर में जदीबल में प्रदर्शन किया गया जिसमें हाथों में काला ध्वज लेकर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी शनिवार को इजराइली हवाई हमलों में नसरल्ला की मौत की निंदा करते हुए इजरायल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा, हालांकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए नजर बनाए हुए थे कि प्रदर्शन हिंसक न हो जाए।

कई नेताओं ने हत्या की निंदा की है, जबकि श्रीनगर से लोकसभा सदस्य आगा रुहुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने चुनाव अभियान स्थगित कर दिए हैं।

मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्ला के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। अपार दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की इस घड़ी में हम फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।’’

‘अपनी’ पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी लेबनान में हुई हत्याओं की निंदा की। बुखारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इजराइल के लेबनान पर जारी हवाई हमलों से भारी जनहानि और भारी तबाही हो रही है। इस हिंसा से निर्दोष नागरिक सबसे अधिक पीड़ित हो रहे हैं।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश