भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 9, 2020 1:40 pm IST

जयपुर, नौ दिसम्बर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को ब्यूरो के ही एक अधिकारी को 80 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चन्द को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सवाईमाधोपुर एसीबी प्रभारी उपाधीक्षक भैरूलाल मीणा द्वारा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से मासिक रिश्वत लिए जाने की सूचना थी। आरोपी भैरूलाल मीणा को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेने और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चन्द को रिश्वत देने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह राशि डीटोओ द्वारा कथित तौर पर मासिक रिश्वत के रूप में दी जा रही थी।

 ⁠

सोनी ने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने जयपुर डिस्कॉम बानसूर के तकनीकी सहायक को 28,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम बानसूर जिला अलवर के तकनीकी सहायक आरोपी सुनील कुमार ने परिवादी से उसके खेत के कृषि कनेक्शन को लेकर तय जुर्माना राशि नहीं लगाने की एवज में 30,000 रूपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील कुमार को बुधवार को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में