देश में एक और हिंसा.. पटियाला में तनाव, हिंदू संगठनों ने किया बंद का ऐलान

Another violence in the country : इसे लेकर आज शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन आज प्रदर्शन करेंगे। violence case

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

पटियाला। Another violence in the country   :  पंजाब के पटियाला में हिंसा के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ हिंदू संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। वहीं मंदिर पर हमले करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। इसे लेकर आज शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन आज प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका.. फिर बढ़े सीएनजी गैस के दाम, जानिए नए रेट

Another violence in the country  :  इधर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगा दिया। वहीं हर एक घटना क्रम में नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थक मंदिर में हमले को लेकर भिड़ गए। मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाकर घटना की तुरंत जांच करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘राम धूर्त व्यक्ति थे…सीता को फंसाया…अच्छे इंसान थे रावण’ वायरल हुआ महिला महिला असि​स्टेंट प्रोफेसर का ऑडियो

Another violence in the country  :  बता दें कि 29 अप्रैल को शिवसेना (बालासाहब) के कार्यकर्ताओं ने पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च का आयोजन किया था। इस दौरान शिनसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। मार्च की अगुवाई करने वाले हरीश सिंगला की कार पर पथराव भी किया गया था। संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि मार्च से काली मंदिर का कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला करके बेअदबी की है।