नई दिल्ली। Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो को लेकर आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें लोग फेमस होने के लिए कभी मेट्रो में डांस करने लगते हैं या फिर कई ऐसी हरकतें करते नजर आते हैं जो शायद आम लोगों के लिए परेशानी बन जाती है। वहीं इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें दो लड़कियों के बीच पहले तो तीखी बहस होती है बाद में बात इतना बढ़ जाता है कि दोनों लड़कियां एक-दूसरे के बाल नोंचते नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है। कहा जा रहा है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर दो लड़कियों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
Delhi Metro Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस के दौरान एक लड़की ने दूसरी लड़की के बाल पकड़कर खींच लिए। इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों लड़कियां एक-दूसरे पर चिल्लाती रही। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
Delhi
Brawl in Metro
Viral video
Once again, a major altercation broke out between two girls in the Delhi Metro.
The incident took place at Rajiv Chowk Metro Station, where a heated argument escalated into chaos.
One girl pulled the other’s hair, leading to a… pic.twitter.com/3cauiqPEwE
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) January 5, 2025