LAC पर भारत का एक और बड़ा कदम, टैंकों के साथ भारतीय सेना तैनात, सामने आया वीडियो

LAC पर भारत का एक और बड़ा कदम, टैंकों के साथ भारतीय सेना तैनात, सामने आया वीडियो

LAC पर भारत का एक और बड़ा कदम, टैंकों के साथ भारतीय सेना तैनात, सामने आया वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 27, 2020 7:33 am IST

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम बातचीत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस बीच अब भारत ने चीन के खिलाफ और एक और बड़ा कदम उठाया है।

Read More News: गेंदबाजों और शुभमन गिल ने KKR को सनराइजर्स हैदराबाद पर दिलाई जीत, जानिए मैच का मिनट दर मिनट हाल

भारतीय सेना ने BMP-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स के साथ T-90 और T-72 टैंकों की तैनाती की है, जो पूर्वी लद्दाख में चुमार-डेमचोक क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पर काम कर सकते हैं।

 ⁠

Read More News: लॉकडाउन के दौरान धमतरी जिले में खुले रहेंगे मिल्क पार्लर, सुबह 06 से 10 और शाम 05 से रात 09 बजे का समय तय

चीफ ऑफ स्टाफ 14 कोर मेजर जनरल अरविंद कपूर ने समाचार न्यूज एजेंसी ANI से चर्चा के दौरान कहा कि फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स भारतीय सेना का एकमात्र गठन है और दुनिया में भी वास्तव में ऐसे कठोर इलाकों में यंत्रीकृत बलों को तैनात किया गया है। टैंक, पैदल सेना के वाहनों और भारी बंदूकों का रखरखाव इस इलाके में एक चुनौती है।

Read More News: शनि देव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूजा अर्चना कर उपचुनाव में जीत के लिए की 

आगे कहा कि चालक दल और उपकरण की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए, आदमी और मशीन दोनों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के टी -90 भीष्म टैंक का संचालन करते सैनिक का वीडियो भी सामने आया है। सेना यह सुनिश्चित करने के लिए 3 प्रकार के विभिन्न ईंधनों का उपयोग करती है कि यह कठोर सर्दियों के दौरान जम न जाए।

Read More News: कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर, नौ हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य


लेखक के बारे में