नई दिल्लीः student Chandan Jindal dies in Ukraine रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का चंदन जिंदल है और वह पंजाब का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि चंदन की मौत किसी हमले में नहीं बल्कि बीमारी से हुई है। वह यूक्रेन की विनित्सिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट थे। दिमागी स्ट्रोक के चलते वह आईसीयू में एडमिट थे। लेकिन इलाज के दौरान चंदन की बुधवार को मौत हो गई।
Read more : Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीनचिट ? जानें क्या है सच
student Chandan Jindal dies in Ukraine बता दें कि बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को एक छात्र की खारकीव में हुई शेलिंग में मौत हो गई थी। बीते दिन यानी मंगलवार को एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी थी। मंगलवार को रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन था। वह कर्नाटक का रहने वाला था।
Read more : हाईकोर्ट में ग्रुप सी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 81 हजार रूपए तक मिलेगी सैलरी
गौरतलब है कि यूक्रेन में विमान जाने पर रोक के चलते भारत सरकार अब पड़ोसी देशों से ही छात्रों एवं अन्य भारतीयों को लेकर आने के प्रयास कर रही है। इसी तरह शवों को भी पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी, पोलैंड अथवा स्लोवाकिया के रास्ते ही लाया जा सकेगा। यही वजह है कि इस पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है।
#Watch | Chandan Jindal, an Indian national in Ukraine's Vinnytsia lost his life due to natural causes. His family members are also in Ukraine: Arindam Bagchi, MEA spokesperson pic.twitter.com/zeH0V9k124
— ANI (@ANI) March 2, 2022