सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज! 28% डीए के बाद एक और ऐलान से बढ़ने वाली है सैलरी

सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज! 28% डीए के बाद एक और ऐलान से बढ़ने वाली है सैलरी Another good news for government employees! After 28% DA, salary is going to increase due to another announcement

  •  
  • Publish Date - August 11, 2021 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

good news for govt employee नई दिल्ली। सरकार जल्द ही जून का महंगाई भत्ता भी जारी कर सकती है। ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर इजाफा होगा।

पढ़ें- फाइनली 28 अगस्त तक लॉकडाउन, टीका लगवा चुके लोगों को मिल सकती है पाबंदियों से छूट.. यहां के लिए आदेश 

पे ग्रेड के हिसाब से होगा सैलरी में इजाफा
केंद्र सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है, कर्मचारियों के DA में 11 परसेंट का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा।

पढ़ें- सिर्फ 12 रुपए का प्रीमियम… और 2 लाख रुपए का फायदा.. मोदी सरकार की इस योजना की जमकर हो रही चर्चा

केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।

फिलहाल कितनी बढ़ेगी सैलरी, ये रहा कैलकुलेशन
7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। मतलब मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। हम मिनिमम सैलरी पर ही कैलकुलेशन करेंगे कि केंद्रीय कर्मचारी को सितंबर की सैलरी में कितना इजाफा दिख सकता है।

पढ़ें- 80 करोड़ की एम्बरग्रीस जब्त, गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

जून का 3 परसेंट DA बढ़ना बाकी है
जून 2021 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन, जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ेगा।

पढ़ें- कोवैक्सीन और कोविशील्ड होंगे मिक्स.. ‘मिक्स डोज’ की स्टडी को मिली मंजूरी

JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, जल्द ही इसका भी ऐलान होना है। हालांकि, इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है। लेकिन, 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट फीसदी पर पहुंच जाएगा। मतलब सैलरी में एक बार फिर इजाफा होना तय है।