Kisan Andolan: किसान आंदोलन में डटे एक और किसान की मौत, बीते दस महीने से कर रहे थे आंदोलन

Kisan Andolan: किसान आंदोलन में डटे एक और किसान की मौत, बीते दस महीने से कर रहे थे आंदोलन

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 09:51 PM IST

खनौरी। Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर बीते दस महीने से लगातार किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जग्गा सिंह (80) के तौर पर हुई है, जो फरीदकोट जिले की जैतो तहसील के गांव गोदारा का रहने वाला था। बताया गया कि,किसान को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है।

Read More: IPL 2025 New Schedule: बदला गया IPL 2025 का शेड्यूल, 14 मार्च की जगह इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज 

किसान संगठन ने की मुआवजे की मांग

वहीं किसान की मौत के बाद किसान संगठनों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेताओं ने कहा कि, आंदोलन में कई किसानों की मौत हो चुकी है मगर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जग्गा सिंह के पांच बेटे और एक बेटी है। किसान जग्गा सिंह के शव को आज खनौरी मोर्चे में लाया गया, जहां किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। कल उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Read More: Video: नेताजी को कार्यकर्ताओं ने दिया जूतों का गुलदस्ता! जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक

Kisan Andolan: बताया गया कि, तीन सप्ताह के भीतर खनौरी बॉर्डर पर यह दूसरा मामला है। इससे पहले दिल्ली कूच कर रहे किसानों के दल में शामिल एक किसान ने भी जहर खाकर जान दी थी। इससे पहले दिल्ली आंदोलन दौरान भी 700 से अधिक किसान अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन अभी तक इन किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व कर्ज माफी नहीं हुई है। उधर दूसरी ओर फसलों पर एमएसपी की गारंटी कानून समेत अन्य कई मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत भी दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। वे पिछले 47 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। डॉक्टर्स ने उनकी सेहत को लेकर ज्यादा चिंता जाहिर की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp