खनौरी। Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर बीते दस महीने से लगातार किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जग्गा सिंह (80) के तौर पर हुई है, जो फरीदकोट जिले की जैतो तहसील के गांव गोदारा का रहने वाला था। बताया गया कि,किसान को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है।
वहीं किसान की मौत के बाद किसान संगठनों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेताओं ने कहा कि, आंदोलन में कई किसानों की मौत हो चुकी है मगर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जग्गा सिंह के पांच बेटे और एक बेटी है। किसान जग्गा सिंह के शव को आज खनौरी मोर्चे में लाया गया, जहां किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। कल उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Read More: Video: नेताजी को कार्यकर्ताओं ने दिया जूतों का गुलदस्ता! जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Kisan Andolan: बताया गया कि, तीन सप्ताह के भीतर खनौरी बॉर्डर पर यह दूसरा मामला है। इससे पहले दिल्ली कूच कर रहे किसानों के दल में शामिल एक किसान ने भी जहर खाकर जान दी थी। इससे पहले दिल्ली आंदोलन दौरान भी 700 से अधिक किसान अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन अभी तक इन किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व कर्ज माफी नहीं हुई है। उधर दूसरी ओर फसलों पर एमएसपी की गारंटी कानून समेत अन्य कई मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत भी दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। वे पिछले 47 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। डॉक्टर्स ने उनकी सेहत को लेकर ज्यादा चिंता जाहिर की है।
ओडिशा : गश्ती जहाज पर बीच समुद्र में हमला
1 hour ago