कोलकाता, 13 अक्टूबर (भाषा) कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद, पीड़िता के लिए न्याय और अपनी अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे एक और चिकित्सक को रविवार रात तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पुलस्थ आचार्य को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया।
कनिष्ठ चिकित्सक पुलस्थ आचार्य भी आमरण अनशन कर रहे हैं और वह ऐसे चौथे चिकित्सक हैं जिन्हें अनशन के दौरान तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)