CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और झटका, CNG के दामों में हुई बढ़ोतरी, नई दर जानें यहां

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 03:48 PM IST

नई दिल्ली : CNG Price Hike: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव खत्म होते ही और देश में बढ़ती महंगाई के बीच जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार से सीएनजी के दाम में दो रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी मुंबई सहित देश के कई शहरों में हुई है। यानी जिन शहरों में सीएनजी के दाम बढे हैं। उन शहरों से सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों का किराया बढ़ सकता है। जो आम जनता की जेब पर जाने वाला है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो सीएनजी के दम बढ़ते से पहले इस शहर में पहले 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 75 रुपए की पड़ती थी। वहीं अब इस बढ़त के बाद आपको 1 किलो सीएनजी के लिए 2 रुपए ज्यादा यानी 77 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ें : Kautilya academy raipur fraud: रायपुर में UPSC एस्पिरेंट्स के साथ बड़ा फ्रॉड.. फर्जी कौटिल्य एकेडमी का डायरेक्टर 21 लाख रुपये लेकर फरार, GE रोड में है सेंटर..

दिल्ली में कीमतों में नहीं हुआ बलदाव

CNG Price Hike:  राहत वाली बात है कि देश की राजधानी दिल्ली में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़े हुए दम को लेकर सिटी गैस कंपनियों ने यह जानकारी सोमवार को दी है।

जानें अलग-अलग राज्यों में कीमत

CNG Price Hike:  आईजीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 75.09 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपए और गुरुग्राम में 82.12 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

हालांकि एमजीएल और आईजीएल ने बढ़ोतरपी के कारणों के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा गया कि विनियमित या एपीएम गैस की आपूर्ति में लगातार दो दौर की कटौती के बाद फर्मों को अब महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है। इसलिए दम में बढोतरी करना पड़ा रहा है।

बढ़ सकता है ऑटो का किराया

CNG Price Hike:  मुंबई में बड़ी संख्या ऑटो, टैक्सी और बस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल डेली फ्यूल के लिए सीएनजी का इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों का कहना है कि सीएनजी रेट में इस बढ़त के बाद ऑटो यूनियन भी किराए में दो रुपये बढ़ाने की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें : Bulandshahr News: भुना चना खाते ही हो गई दादा-पोते की मौत, 2 की हालत गंभीर, परिवार में पसरा मातम

ऑटो यूनियन करेगा किराया बढ़ाने की मांग

CNG Price Hike:  सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद मुंबई रिक्शा मेंस यूनियन लीडर थम्पी कुरीन की प्रकिया आई है। उन्होंने कहा कि “हमने पहले सरकार के लीविंग इंडेक्स के लिए जरूरी फ्यूल, मेंटनेंस और अन्य की लागत पर आधारित पैमाने के बारे में सोच-विचार किया है। सीएनजी कीमत में इस बढ़त के बाद हम मेट्रोपॉलिटन रीजन में ऑटो-रिक्शा के किराए को कम से कम दो रुपये बढ़ाने की मांग तो कर ही सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp