भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और बांग्लादेशी पकड़ा गया

भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और बांग्लादेशी पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:37 PM IST

कोच्चि, 20 जनवरी (भाषा) केरल पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर सोमवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।

बांग्लादेश के जेस्सोर के निवासी हुसैन बेलोर (29) को अंगमाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना के नेतृत्व में एक दल ने हुसैन को कोच्चि में उसके निवास से पकड़ा एवं उसके पास से अपनी अवधि पूरा कर चुका पासपोर्ट बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक तीन महीने पहले हुसैन कोलकाता से यहां पहुंचा था।

उसकी गिरफ्तारी 28 वर्षीय एक बांग्लादेशी महिला को पकड़े जाने के बाद हुई है। तस्लीमा बेगम नामक इस बांग्लादेशी महिला को पिछले सप्ताह हिरासत में लिया गया था। उसे पेरुंबवूर की बंगाली कॉलानी से उसके प्रेमी के साथ हिरासत में लिया गया था। उसका प्रेमी बिहार का रहने वाला है।

पुलिस का कहना है कि दोनों कथित रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत पहुंचे तथा विभिन्न स्थानों से होते हुए बेंगलुरु पहुंचे एवं वहां से केरल आये। महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक इस मामले की और जांच करने के बाद हुसैन को गिरफ्तार किया गया। वह कुछ समय शालीमार में रहा, फिर अलुवा के लिए ट्रेन पकड़ी और अंततः अंगमाली पहुंच गया, जहां उसने निर्माण कार्य में काम किया।

पुलिस ने बताया कि हुसैन पहले भी दो बार भारत आ चुका था और उसने अपने नाम से दो आधार कार्ड बनवाने के लिए एक एजेंट को 5,000 रुपये दिए थे, जिसका इस्तेमाल उसने खुद को भारतीय नागरिक बताने के लिए किया था।

पुलिस के मुताबिक सक्सेना ने हुसैन से पूछताछ की तथा स्थानीय रूप से उसकी मदद करने वालों पर पुलिस की नजर है।

पुलिस ने कहा कि उसके दस्तावेजों की प्रमाणिकता का सत्यापन किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला ने भी कबूल किया है कि उसके पास भी फर्जी आधार कार्ड एवं पैनकार्ड हैं जिन्हें उसने पैसे देकर एक एजेंट से हासिल किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जांच के दायरे का अब विस्तार कर दिया गया है।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव