Another accused arrested in Baba Siddiqui murder case

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप

Baba Siddique Murder Case: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 32 वर्षीय संदिग्ध

Edited By :   Modified Date:  October 20, 2024 / 08:03 PM IST, Published Date : October 20, 2024/8:03 pm IST

मुंबई : Baba Siddique Murder Case: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 32 वर्षीय संदिग्ध भागवत सिंह को नवी मुंबई के बेलापुर से गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है। भागवत सिंह पर बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप है।

यह भी पढ़ें : मिथुन समेत इन 5 राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत, शिव जी की कृपा से जीवन में आएगी खुशहाली 

अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार

Baba Siddique Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, भगवत सिंह हमले के वक्त मुंबई के बीकेसी इलाके में रह रहा था। उसे शूटर्स को हथियार उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा गया था। यह इस मामले में 10वीं गिरफ्तारी है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि मर्डर केस से जुड़े कई और अहम सुराग मिल सकते हैं, जिससे जांच में तेजी आ सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp