नई दिल्लीः Free Beer Bottle on Voting देश में नई सरकार चुनने के लिए मतदान का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए देशभर के 82 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग मतदान को लेकर ज्यादा संवेदनशील नहीं होते हैं और मतदान कम होता है। वहीं अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निजी कंपनियों ने हाथ बढ़ाए हैं। कंपनियों ने वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं। इन कंपनियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। तो चलिए जानते हैं मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कहां-कहां, कौन-कौन से ऑफर पेश किए गए हैं।
Free Beer Bottle on Voting मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए फूड से लेकर मुफ्त बीयर तक का ऑफर किया जा रहा है। होटल, टैक्सी और फूड आउटलेट्स कंपनियों की ओर से मुफ्त बीयर, मुफ्त टैक्सी सवारी और यहां तक कि मुफ्त स्वास्थ्य जांच देने का ऐलान किया है। मतदाताओं को इसका लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। बेंगलुरु का एक अन्य रेस्टो-पब डेक ऑफ ब्रूज 27 और 28 अप्रैल को पब में आने वाले मतदाताओं को फ्री बीयर का एक मग और डिस्काउंट देगा। टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो बेंगलुरु में दिव्यांग और सीनियर सिटीजन वोटर्स के लिए ऑटो कैब और बाइक की सवारी पेश करेगा, ताकि वे आसानी से जाकर वोट डाल सकें।
वहीं SOCIAL नाम की एक पब ने वोटर्स को फूड पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट देने की घोषणा की है। SOCIAL की मूल कंपनी इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य विकास अधिकारी दिव्या अग्रवाल के अनुसार, यह सौदा उनके संबंधित शहरों में मतदान के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए वैध है।
केदारनाथ विस उपचुनाव में हुआ 57.64 फीसदी मतदान
2 hours agoदिल्ली के आनंद विहार में किशोर की पिटायी से मौत
2 hours ago