UGC-NET 2024 exam cancelled: शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द करने का किया ऐलान, सीबीआई जांच का आदेश

UGC-NET 2024 exam cancelled: शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द करने का किया ऐलान, सीबीआई जांच का आदेश

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 11:10 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 11:10 PM IST

नई दिल्ली: UGC-NET 2024 exam cancelled NEET विवाद के बीच अब एक और परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द की गई है। UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है। ऐसे में परीक्षा की पवित्रता भंग होने का शक है। जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट कराती है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। मामले की जांच CBI को सौंपी गई है।

Read More: International Yoga Day 2024 : अपने स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल, रोजाना करें इन 5 योगासन का अभ्यास, रहेंगे रोग मुक्त  

शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि “परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए। एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को सौंपा जा रहा है”

Read More: सोम डिस्टिलरी पर मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, बाल मजदूरी मामले में फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित 

18 जून को हुआ था एग्जाम

आपको बता दें कि मंगलवार, 18 जून को यूजीसी नेट (NET 2024) परीक्षा का आयोजन किया गया। नेट की जून सत्र की परीक्षा के लिए 11,21,225 छात्रों ने पंजीकरण किया था, हालांकि परीक्षा में 9,08,580 छात्रों ने ही भाग लिया। यूजीसी नेट परीक्षा कैसी रही और इस बार का पेपर कैसा रहा तो छात्रों के अनुसार मिले फीडबैक के अनुसार यूजीसी नेट की पहली पाली की परीक्षा आसान थी, लेकिन यह टाइम टेकिंग भी था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp