अन्नामलाई ने तमिलिसाई से की मुलाकात

अन्नामलाई ने तमिलिसाई से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 07:34 PM IST

चेन्नई, 14 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को पार्टी नेता तमिलिसाई सौंदरराजन से मुलाकात की।

सौंदरराजन से उनके आवास पर मुलाकात के बाद अन्नामलाई ने सोशल मीडिया मंच (एक्स) पर एक पोस्ट में कहा कि वह वरिष्ठ नेता तमिलिसाई से मिलकर बेहद खुश हैं, जिन्होंने पार्टी की तमिलनाडु इकाई की प्रमुख के रूप में कुशलतापूर्वक काम किया।

अन्नामलाई ने कहा कि सौंदरराजन ने जब राज्य में पार्टी का नेतृत्व किया था तब उन्होंने दृढ़ता से कहा था कि तमिलनाडु में कमल खिलेगा और इसे हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी।

अन्नामलाई ने कहा कि उनके राजनीतिक अनुभव के साथ ही उनकी सलाह पार्टी के विकास के लिए निरंतर प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

सौंदरराजन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह अन्नामलाई से मिलकर खुश हैं।

दोनों नेताओं की यह मुलाकात तमिलनाडु में भाजपा की चुनावी हार के बाद सोशल मीडिया पर सौंदरराजन के समर्थकों और अन्नामलाई के बीच वाकयुद्ध के कुछ दिनों बाद हुई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनसे बातचीत की थी। उनकी बातचीत का एक वीडियो क्लिप राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया था।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश