Anna University Rape Case: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को मारे कोड़े, रखेंगे 48 दिन का उपवास, सामने आई ये बड़ी वजह

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को मारे कोड़े, Anna University Rape Case: BJP state president Annamalai whipped himself demanding justice

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 01:02 PM IST

चेन्नईः Anna University Rape Case तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विपक्षी दलों के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े से पीटा। साथ ही राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। इससे एक दिन पहले एलान किया कि वह 48 दिनों के लिए उपवास पर रहेंगे। द्रमुक सरकार के हटने तक चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही चलेंगे। भाजपा अध्यक्ष के खुद कोड़ने मारे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिय़ा पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : CG State Mourning: इतने दिनों तक नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, आधा झुका रहेगा तिरंगा, साय सरकार ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित किया राजकीय शोक 

Anna University Rape Case Anna University Rape Caseदरअसल, अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने इसकी पुलिस से खुद शिकायत की थी। शुरू में पुलिस ने केस को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। सोशल मीडिया पर केस उछला तब पुलिस हरकत में आई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 37 वर्षीय आरोपी यूनिवर्सिटी परिसर के पास में बिरयानी बेचता है। गुरुवार को अन्नामलाई ने आरोपी की द्रमुक नेताओं के साथ तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है।

Read More : Ananya Panday : अनन्या पांडे ने सिमर आउटफिट में कराया फोटोशूूट, एक्ट्रेस के लुक पर फैंस फिदा….

अन्नामलाई ने पुलिस को भी लिया निशाने पर

गुरुवार को डीएमके सरकार और राज्य पुलिस की मंशा पर सवाल उठाते हुए के अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर एफआईआर की कॉपी लीक की, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई। अन्नामलाई ने राज्य पुलिस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफआईआर इस तरह लिखी, जिससे पीड़िता को शर्मिंदा होना पड़ा।

 

प्वाइंट्स में समझे पूरी खबर

1. अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला कब सामने आया?

यह मामला तब सामने आया जब अन्ना विश्वविद्यालय की एक इंजीनियरिंग छात्रा ने पुलिस से खुद शिकायत की थी। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका मामला उठने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

2. अन्नामलाई ने इस मामले में क्या प्रतिक्रिया दी?

अन्नामलाई ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े से पीटा और राज्य सरकार पर हमला किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह 48 दिनों के लिए उपवास पर रहेंगे और द्रमुक सरकार के हटने तक चप्पल नहीं पहनेंगे।

3. अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न के आरोपी का क्या इतिहास था?

आरोपी 37 वर्षीय व्यक्ति है, जो यूनिवर्सिटी परिसर के पास बिरयानी बेचता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है।

4. पुलिस पर अन्नामलाई ने क्या आरोप लगाए?

अन्नामलाई ने राज्य पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर एफआईआर की कॉपी लीक की, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने एफआईआर इस तरह लिखी, जिससे पीड़िता को शर्मिंदा होना पड़ा।

5. इस मामले में विपक्षी दलों की क्या भूमिका रही है?

विपक्षी दलों के नेता, खासकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अन्नामलाई, ने इस मामले पर लगातार प्रदर्शन किया और द्रमुक सरकार तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp