Anjali singh kanjhawala incident case delhi दिल्ली: दिल्ली के कांझावला दुर्घटना केस में 20 साल की युवती जिसकी स्कूटर कार के नीच आ गई थी, अब वह मृत हो चुकी है। इस पर पूरी जानकारी और इंक्वैरी को लेकर लड़की के माता पिता ने पुलिस से और भारत सरकार से आरोपियों के लिए सजा की मांग की है। हाला कि आरोपी को घटना के कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए आरोपी को तीन दिन की पूछताछ कस्टडी में लिया गया है।
Anjali singh kanjhawala incident case delhi घटना से अपनी बेटी की जान गवां बैठे माता पिता ने भारत सरकार से निवेदन करते हुए आरोपियों के खिलाप सख्त कार्रवाई का निवेदन किया है। जिसको लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर के कमिश्वनर संजय अरोरा को आदेश देते हुए कहा कि एक महिला बेस्ट जांच टीम तैयार करके मामले की जांच पड़ताल की जाए। इस जांच में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही इसे जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने के भी आदेश दिए हैं।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए लेटर के अनुसार पुलिस जांच टीम में एक महिला अधिकारी को भी शामिल किया गया है। जिनका नाम IPS शालिनी सिंह है। कमिश्नर संजय अरोरा के देश रेख में यह जांच कमेटी जल्द से जल्द गृहमंत्रा को रिपोर्ट सबमिट करेगी।