‘बेटियां फिल्में देखने जाती हैं, इसलिए होते हैं 35 टुकड़े’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने दिया विवादित बयान, जानिए आगे क्या कहा…

Aniruddhacharya Maharaj gave a controversial statement: 'बेटियां फिल्में देखने जाती हैं, इसलिए होते हैं 35 टुकड़े' - अनिरुद्धाचार्य महाराज...

  •  
  • Publish Date - December 20, 2022 / 01:48 PM IST,
    Updated On - December 20, 2022 / 01:48 PM IST

Aniruddhacharya Maharaj gave a controversial statement : जयपुर। फिल्मों के मामले में अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की एंट्री हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व फिल्म ‘पठान’ को लेकर और उसके विरोध में बागेश्वर धाम सरकार वाले पंडित धारेन्द्र शास्त्री ने भी बयान दिया था। जिसके बाद अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई लिखाई के बाद सिनेमाघरों में फ़िल्में देखने जाती हो इसलिए टुकड़े-टुकड़े होते है।

read more : दिखे होते तो तू नहीं दिखता…. अजय देवगन ने सबके सामने इस सुपरस्टार को दे डाली धमकी

Aniruddhacharya Maharaj gave a controversial statement : जयपुर में स्टेच्यू सर्किल पर होटल हवेली गार्डन में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि पहले बेटियां पढ़ने-लिखने की बात कहकर घर से निकलती हैं और फिल्में देखने व पॉपकॉर्न खाने चली जाती हैं। फिर एक दिन बिना बताए घर से ही चली जाती हैं। उसके बाद उनके 35 टुकड़े हो जाते हैं। अब यदि बेटियों को 35 टुकड़े होने से बचाना है तो उन्हें संस्कारवान बनाओ।

read more : क्लब के कैबिन में मिली युवक-युवती की लाश, ऐसा काम करते वक्त थम गई दोनों की सांसें

Aniruddhacharya Maharaj gave a controversial statement : उन्होंने आगे कहा कि बच्चे पैदा करना बड़ी बात नहीं है। बच्चे तो जानवर भी पैदा कर लेते हैं। बड़ी बात होती है उन्हें संस्कार देना। उन्होंने कहा कि इसमें गलती माता-पिता की भी है, जो बच्चों को संस्कारित नहीं करते। इसलिए बेटियों को पढ़ाने-लिखाने के साथ संस्कारी भी बनाएं ताकि समाज में करीतियों का अंत किया जा सके। नहीं तो ऐसे खौफनाक दृश्य देखने को मिलते रहेंगे।

read more : Bride and Groom Dance video: चिपक चिपक कर बारातियों के सामने दुल्हन ने किया दूल्हे संग डांस, दर्शकों ने कहा “फस गया बेचारा”

 

Aniruddhacharya Maharaj gave a controversial statement

बता दें कि गोविंदी देवी इंदरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट और श्रीगौ गौरी गोपाल सेवा संस्था समिति के तत्वावधान में जयपुर में गुरुवार से भागवत कथा चल रही है। जिसमें कथा व्यास वृंदावन धाम के अनिरुद्धाचार्य महाराज कथा कर रहें है। बता दूं कि कई बार महाराज जी ने ऐसे विवादित बयान दिए है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें