नाराज महिला ने ब्लेड से काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, फिर रस्सी से गला घोंटकर की हत्या, बेटी ने किया खुलासा
गहरी नींद में सो रहे अपने पति जितेंद्र राम का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया...
woman cut her husband’s private part : पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। मारपीट से नाराज महिला ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला। इसके बाद उसे रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की पूरी वारदात बेटी ने देख लिया था। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बाप ने अपने भाई से करा दी बेटी की शादी, कमरे में चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई थी युवती
हत्या की खौफनाक वारदात पिथौरागढ़ के कोटली पट्टी दिंगास गांव की है। जानकारी के अनुसार 13 फरवरी की रात 35 वर्षीय सुनीता देवी ने गहरी नींद में सो रहे अपने पति जितेंद्र राम का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया था। इसके बाद उसका पति तड़पने लगा तो उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत मिली ये मशहूर अभिनेत्री, राहगीरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने रोका तो देने लगी गालियां
इस दौरान उसकी बेटी ने पिता की हत्या करते हुए देख लिया था, इसके बाद बेटी ने घटना की जानकारी अपने चाचा समेत अन्य को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को रंगे हाथों दबोचा लिया। पुलिस ने उसने ब्लेड और रस्सी बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें: तालिबानी सजाः ससुराल वालों ने महिला को चरित्रहीन बताकर मुंडवाया सिर, फिर चेहरे पर कालिख-चूना पोत पूरे गांव में घुमाया
महिला ने हत्या की वजह मारपीट बताया है। कहा कि उसका पति जितेंद्र राम उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। इसकी वजह से वहल बहुत परेशान रहती थी। वहीं जब वह सो रहा था तो पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद वह तड़पने लगा तो उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस असली हो या नकली, बीमा कंपनियां हर हाल में देगी बीमा क्लेम! HC का फैसला

Facebook



