Girlfriend-Boyfriend Viral Video/ Image Credit: Sanju Singh X Handle
छपरा। Girlfriend-Boyfriend Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन और गर्लफ्रेंड -बॉयफ्रेंड के कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा से सामने आया है। जहां एक युवती मोबाइल शॉप पर युवक का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारती नजर आती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल खरीदने के लिए मोबाइल शॉप पहुंच जाता था, इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची प्रेमिका ने युवक के साथ मारपीट की। वहीं युवती कहती है कि दो साल से हमारे बीच में क्या था, मोबाइल बंद क्यों है। इसके बाद युवक कहता है ,नहीं हुई है मेरी शादी। जिस पर युवती कहती है कि, इस बात का क्या सबूत है। फिर युवती उसे कॉलर पकड़कर थाने ले जाने की बात करती है। वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया X परSanju Singh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
Girlfriend-Boyfriend Viral Video: बता दें कि, युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था और अब किसी और से शादी कर ली। वहीं युवती की इस हरकत से वहां मौजूद लोग भी हैरान थे तो कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवती काफी गुस्से में थी। मामले में बताया जा रहा है कि यह युवती कुछ दिन पहले दूल्हे के तिलक समारोह में भी पहुंची थी और खुद को उसकी पत्नी बताते हुए जमकर हंगामा किया था।
बिहार के छपरा में प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पीट दिया।।
नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल लेने पहुंचा दूल्हा फिर आ पहुंची प्रेमिका।।
बेवफाई से नाराज़ प्रेमिका ने भरें बाजार में जमकर कर दी धुनाई।।#viralvideo pic.twitter.com/L8XkIC4Vut
— Sanju Singh (@sanju_singh24) March 17, 2025