Anganwadi Workers Pension Scheme: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं को नए साल की सौगात, रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगा पेंशन, जानिए कितना आएगा खाते में

Anganwadi Workers Pension Scheme: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं को नए साल की सौगात, रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगा पेंशन, जानिए कितना आएगा खाते में

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 03:31 PM IST

देहरादून: Anganwadi Workers Pension Scheme प्रदेश सरकार ने नए साल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार के इस फैसले को सुनकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद 3000 रुपए हर महीने पेंशन देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा के बाद मुहर लगी है।

Read More: Supreme Court on Reservation: ‘IAS और IPS के बच्चों को न मिले SC-ST आरक्षण’… याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बात, जानिए पूरा मामला

Anganwadi Workers Pension Scheme मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। पेंशन योजना के लिए बैठक में अफसरों ने तीन प्रस्ताव सामने रखे। इनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलाकर इस योजना को लागू किया जाएगा। तय किया गया कि इनमें से किसी एक योजना का चयन कर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यदि राज्य सरकार पेंशन योजना को लागू करती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है।

Read More: Sania Mirza Gives Good News: शमी के साथ शादी की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने दी बड़ी खुशखबरी, इंस्टाग्राम पर दी नई शुरुआत की जानकारी

बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्यरत हैं। वहीं, 7000 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। ऐसे में सरकार का ये फैसला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। बैठक में मंत्री ने महिला कल्याण कोष की नियमावली अब तक फाइनल नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अगली कैबिनेट से पहले नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला सारथी योजना, आंगनबाड़ी कल्याण कोष समेत कई अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

Read More: Kumar Sanu Affair with Ex Girlfriend : ‘मैं उनकी पत्नी जैसी..’ कुमार सानू की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इतने साल तक चला अफेयर 

वहीं, मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 7038 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के प्रगति की भी जानकारी ली। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आवेदन शुरू होने के पहले छह दिन में ही 20 हजार से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं, जबकि अभी आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी तक है। ऐसे में माना जा रहा है कि आवेदकों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

Read More: Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई गई देसी भाभी, देखते ही बेकाबू हुए फैंस, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

गौरतलब है कि कई प्रदेशों में सरकारों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर रिटायरमेंट पर पेंशन योजना का प्रावधान किया है। इनमें कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा शामिल हैं। वहीं, कई प्रदेशों में रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त राशि भी दी जाती है। उत्तराखंड में भी रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी इसका प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है।

Read More: Maha Kumbh 2025 Latest News: महाकुंभ की भव्यता देखेगी दुनिया, 82 देशों में होगा मेले का प्रसारण, सीएम योगी करेंगे मीडिया सेंटर का शुभारंभ

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कितनी पेंशन मिलेगी?

सरकार ने रिटायरमेंट के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने का ऐलान किया है।

"पेंशन योजना" कब से लागू होगी?

पेंशन योजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। इसकी सटीक तिथि अभी तय नहीं हुई है।

पेंशन योजना का खर्च कौन वहन करेगा?

इस योजना में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम, और अटल पेंशन योजना जैसे विकल्पों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अंशदान जोड़ा जाएगा।

उत्तराखंड में वर्तमान में कितने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं?

प्रदेश में वर्तमान में लगभग 40,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्यरत हैं।

"आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया" कब तक पूरी होगी?

ग्रामीण क्षेत्रों में 7038 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।